प्रेरणादायक सच्चाई सुविचार इन हिंदी | Motivational True Suvichar In Hindi
प्रेरणादायक सच्चाई सुविचार इन हिंदी, Motivational True Suvichar In Hindi With Images, इस पोस्ट मे आज आपके लिए कुछ अच्छे मोटिवेशनल सुविचार इन हिंदी शेयर कर रहे हैं। इन सुविचार के माध्यम से हम आपको मोटिवेट करना चाहते है जो जीवन मे आगे बढने के लिए बहुत जरुरी हैं। इन्हें आप पूरा पढ़े और अपने जीवन में अपनाए और दूसरों के पास भी शेयर करें।
प्रेरणादायक सच्चाई सुविचार motivational true suvichar in hindi
भावनाओं को संभालने वाला
इंसान हमेशा जिन्दगी की
ऊचाई पर सबसे ऊपर
होता हैं।।
दुनिया मे झूठ धीरे से भी
बोलोगे तो सब सुन लेगें
मगर सच चिल्लाने पर भी कोई
नही सुनता।।
अपनी तुलना कभी किसी से
मत करना
क्योंकि हर फल का स्वाद
अलग ही होता हैं।।
सोच हमेशा ऐसी रखों
जो मुझे आता हैं उसे मैं
कर लूगाँ
जो मुझे नही आता उसे
मैं सीख लूगाँ।।
कुछ इंसान ऐसे भी होते है
साहब
जो जरूरत के समय पैर
भी पकड लेगें
और जरूरत ना रही तो
पहचानेंगे भी नहीं।।
सुखे पत्तों की तरह मत
बनाओ अपनी जिन्दगी
इस दुनिया मे ऐसे बहुत लोग
हैं
जो बटोरते हैं और आग लगा
देते है।।
जीवन मे जो समझ
खाली पेट और खाली जेंब
सिकाती हैं
वो कोई और नही
सिखा सकता।।
प्रयास के बिना हर
छोटी समस्या भी पहाड के
समान ही नजर आयेगीं।।
आप आज क्या कर रहे है ये
बहुत महत्वपूर्ण है
क्योंकि आपकी जिन्दगी का
एक दिन
आज दाव पर लग चुका है।।
खुशी थोडी देर के लिए सब्र
देती हैं
और सब्र हमेशा के लिए खुशी
देता है।।
कभी पत्थर की ठोकर से भी
चोट नही आती
कभी जरा सी बात से इंसान
बिखर जाता हैं।।
दोस्तों आपको ये मोटिवेशनल सच्चाई सुविचार कैसे लगे
कमेंट्स करके बताए
अगर सच्चाई सुविचार अच्छे लगे हो तो
अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें
Motivational true suvichar
आप हमारे
से भी जुड सकते हैं
!!.धन्यवाद.!!
Related Posts
एक टिप्पणी भेजें